म.प्र के मंडला में बुधवार सुबह नक्सली और हाक फोर्स के बीच मुटभेड़ हुई लगभग डेढ़ से दो घंटे तक दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए सर्च के दौरान दो वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया गया दोनों पर 14-14 लाख का पहले से इनाम घोषित था
मंडला बालाघाट सीमा जो कि कान्हा नेशनल पार्क क्षेत्र में आता है यहां पर मुखबिर की सूचना पर सर्चिंग करने गई टीमों में से मोतीनाला हाक फोर्स टीम पर 18 से 20 नक्सलियों ने हमला कर दिया जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली भाग गए सर्च के दौरान दो वर्दीधारी महिला का शव बरामद किया गया इनके पास हथियारों के साथ सेटेलाइट फोन और दैनिक उपयोग की सामग्री मिली इनकी पहचान परमिला उम्र 35 वर्ष है जो सुकमा छत्तीसगढ़ ,ममता उम्र 30 वर्ष गढ़ चिरौली महाराष्ट्र की है। 28 लाख रुपए का इनामी नक्सली राकेश सोढ़ी जो भोरमदेव का एरिया का डीवीसीएम है मारी गई ममता उसकी पत्नी है
बालाघाट आइ ने प्रेसवार्ता में बताया कि सर्चिंग के दौरान सुबह सात बजे के आसपास हाक फोर्स टीम पर हमला हुआ था लगभग डेढ़ से दो घंटे दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए पूरी संभावना है कि मुटभेड़ के दौरान और भी नक्सली घायल हुए होंगे जिसके लिए सर्चिंग जारी है। साथ ही मुटभेड़ में एरिया कमाडर के होने की पूरी संभावना है also read गांवो में पानी की किल्लत
